Lucknow News : बिजली विभाग में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का प्रदर्शन

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर बिजली विभाग में नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर शक्ति भवन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि विद्युत विभाग में JE, AE और Technician Grade 2 समेत अन्य टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्तियां पहले विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से की जाती थी।

लेकिन UPPCL की ओर से 7 अगस्त 2024 को एक नोटिस जारी करके ये जानकारी दी गई कि अब सरकार ने उन सभी भर्तियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के जरिए कराने की तैयारी में हैं।

वहीं युवाओं ने UPSSSC पर परीक्षाओं को समय पर संपन्न न कराने और सालों तक लंबित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि UPSSSC आयोग की ओर से कराई गई 30 से ज्यादा भर्तियां अभी भी लंबित हैं। किसी की परीक्षा नहीं हुई तो किसी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ।

वहीं विद्युत सेवा आयोग की ओर से पूर्व में कराई गईं सभी भर्तियों की समय से परीक्षा हुई है और समय से भर्तियां संपन्न की जाती रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ग्रेड 2 समेत विद्युत् विभाग की अन्य भर्तियों को पहले की तरह विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से ही कराई जाए।

 

Also Read : Waqf Amendment Bill: जगदंबिका पाल बने JPC के चेयरमैन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.