Lucknow News : ओवैसी के खिलाफ FIR की मांग, अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन
Lucknow News : लखनऊ में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई, जहां 18वीं लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान AIMIM चीफ ने ‘जय फिलस्तीन’ का नारा लगाया था। वहीं इसे लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में विरोध-प्रदर्शन किया और FIR दर्ज करने की मांग की।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ हजरतगंज कोतवाली में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्रदर्शन किया, इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की। महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि हैदराबाद से जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए ओवैसी हिंदुस्तान जिंदाबाद, संविधान की जय नहीं बोलते लेकिन देश विरोधी नारा लगाते हैं।
शिशिर ने कहा कि ये भारत की विदेश नीति के खिलाफ जाकर जय फिलिस्तीन बोलना गलत है। शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि देश की लोकसभा में ओवैसी द्वारा किए गए काम से हम सभी बेहद आहत हैं। वहीं उनका यह नारा दर्शाता है कि ओवैसी देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। शिशिर ने कहा कि ओवैसी को वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है। मगर यह देश को अपमानित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं।
Also Read : UP News : MLA बेदी राम हुए अंडरग्राउंड, पेपर लीक स्टिंग पर योगी हुए सख्त, STF ने शुरू की जांच