Lucknow News: डीसीपी बोले- परेशान मत होइये, ऐसे कैसे उठा लेगा दरोगा

Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma: पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया बीबीडी थाने का। जहां दरोगा जांच के बजाय पीडि़त को फोन पर जहां धमकी दे रहा है वहीं उसे जेल भेजने की बात कर रहा है। इससे परेशान होकर पीडि़त डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से शनिवार को मिला और पूरी बात बताई। जहां डीसीपी ने पीड़ित से कहा कि आप परेशान मत होइये…मैं देखता हूं कैसे आपको दरोगा आपके घर से उठाता है।

पीड़ित राम कुमार।

बता दें कि 19/1099 इंदिरानगर निवासी राम कुमार के मुताबिक अर्जुन यादव पुत्र राम आसरे यादव निवासी तकरोही ने बीबीडी में नौ मार्च को 2025 को मुकदमा दर्ज कराया कि उसे राम कुमार ने मारा पीटा है। जबकि जिस दिन की घटना है उस दिन रामकुमार के मुताबिक वह परिवार सहित मथुरा में थे।

बीबीडी थाने में तैनात दरोगा दे रहा जेल भेजने की धमकी

राम कुमार ने बताया कि अर्जुन के खिलाफ उसने दो मुकदमे वजीरगंज और इंदिरानगर में दर्ज कराये हैं। वजीरगंज में जमीन के फर्जीवाड़ा का मामला है। आरोप हैं कि अर्जुन ने उसके मकान पर कब्जा कर रखा है। इसी मामले में बीबीडी थाने में तैनात दरोगा वीरेंद्र द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है और घर से उठाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। उसने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

मामले में गलत कार्रवाई नहीं होगी : डीसीपी

इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पीडि़त हमसे मिला था। गलत कार्रवाई नहीं होगी। जो दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी। पीडि़त को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Also Read: यूपी में सुर्खियां बटोर रहा नौकरशाही की दो सुप्रीम ताकतों का आपसी द्वंद्व

Get real time updates directly on you device, subscribe now.