Lucknow News : मकान बिकने के डर से की थी कॉस्मेटिक कारोबारी की हत्या, किराएदार दो भाई गिरफ्तार

Lucknow News : आशियाना पुलिस ने कॉस्मेटिक व्यापारी की हत्या करने के आरोप में सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यापारी के आलमबाग रामनगर स्थित मकान में 14 साल से किराएदार थे। करीब दो साल से किराया नहीं दिया और मकान पर कब्जा करना चाहते थे। इस आशंका पर व्यापारी ने मकान बेचने के लिए ब्रोकर से बात की थी। 11 अगस्त को वह ब्रोकर को मकान दिखाने के लिए रामनगर आए थे। तभी सगे भाइयों ने उनकी हत्या कर दी। फिर शव को गोसाईंगंज इंदिरानहर में फेंक दिया था। जिसे गुरुवार को रायबरेली के शिवगढ़ से पुलिस ने बरामद किया था।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि रामनगर निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ विक्की और उसके छोटे भाई अजीत उर्फ टीटू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने 11 अगस्त को मकान मालिक कॉस्मेटिक व्यापारी वीरेंद्र नरुला (70) की गला घोंट कर हत्या की थी। शव को इंदिरा नहर में फेंका था। जिसे पुलिस तलाश रही थी। 15 अगस्त को रायबरेली के शिवगढ़ से व्यापारी का शव बरामद हुआ था। इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर व्यापारी की बाइक, अंगूठी और मोबाइल भी मिला था।

पूछताछ में आरोपी सुखविंदर ने बताया कि वीरेंद्र बीते कुछ वक्त से मकान बेचना चाहते थे। 11 अगस्त को वह एक ब्रोकर को लेकर आए थे। जो मकान देखने के बाद लौट गया था। इस बीच वीरेंद्र और सुखविंदर के बीच मकान बेचने को लेकर कहासुनी हुई। सुखविंदर और उसके भाई अजीत को लग रहा था कि ब्रोकर की मदद से मकान जल्दी ही बिक जाएगा। इस डर में सगे भाइयों ने वीरेंद्र के साथ मारपीट करते हुए उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। फिर गला दबा कर हत्या की थी।

वारदात के वक्त घर में सुखविंदर और अजीत ही मौजूद थे। पिता हरिवंश और मां बाहर गए थे। इस दौरान ही सगे भाइयों ने वीरेंद्र की हत्या की। फिर देर रात शव को बाइक पर रख कर गोसाईंगंज के पास इन्दिरानहर में फेंक दिया था। किसी को शक न हो इसके लिए वीरेंद्र के सिर पर पगड़ी भी बांधी गई थी। साथ ही शव को रेनकोट में लपेटा गया था। आरोपियों ने वीरेंद्र का मोबाइल फोन और अंगूठी भी निकाल कर फेंक दी थी। उनकी मंशा थी कि अगर शव मिल भी गया, तो अंगूठी और मोबाइल गायब होने पर लूट के इरादे से हत्या किए जाने की बात पुलिस मान जाएगी। इससे उनका गुनाह छिप जाएगा।

ये भी पढ़ें – Kolkata Murder : IMA के निर्देश पर लखनऊ के निजी अस्पतालों में भी स्ट्राइक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.