Lucknow News : SGPGI में संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन, PGI प्रशासन हाय-हाय के लगे नारे

Lucknow News : लखनऊ के SGPGI में मंगलवार को संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के सामने बड़ी संख्या में जुटे संविदा कर्मियों ने PGI प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। करीब 250 संविदा कर्मियों ने संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़ाया गया मानदेय तुरंत लागू करने की मांग की।

गेट से पैदल मार्च करते हुए पहुंचे कर्मियों का कहना था कि पहले से संस्थान प्रशासन को हड़ताल को लेकर बताया गया था। किसी ने कोई सुध नहीं ली। ​​​​​​यही कारण हैं कि आज सब काम छोड़कर संविदा कर्मियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

अगस्त में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ है। बढ़ा हुआ वेतन 1 अगस्त से लागू होना था, मगर अभी तक उसे लागू नहीं किया गया। नाराज आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन किया और कामकाज रोक दिया।

जान जोखिम में डालकर कोराना में सेवा की

कर्मचारियों का कहना हैं कि कोराना के समय उन लोगों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की। संस्थान प्रशासन के हर आदेश का पालन किया। कई साल बाद SGPGI प्रशासन ने मानेदय बढ़ाया है।

ऐसे में बिना वजह बताए बढ़े मानदेय पर संस्थान प्रशासन ने रोक लगा दी है। एक अगस्त को हुई गवर्निंग बॉडी में संस्थान में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर, पेशेंट हेल्पर और अटेंडेंट समेत 13 संवर्ग के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।

 

Also Read : Lucknow News : विधायक आवास में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.