Lucknow News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर पहुंचे संविदा कर्मचारी, प्रदर्शन कर उठाई ये बड़ी मांग

Lucknow News : गुरुवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि कोविड के दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए काम किया और अब उन्हें सेवा विस्तार मिलना ही चाहिए।

 

कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रजेश पाठक के आवास पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बुला ली गई। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में यूपी के कई जिलों से आये स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।

संविदा कर्मचारियों का कहना है कि नौकरी जाने के बाद हम सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड में हमसे काम लिया गया और फिर निकाल दिया गया।

कर्मचारियों ने कहा कि कई बार डिप्टी सीएम से हम अपनी मांगें दोहरा चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से आज तक केवल आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला। कर्मचारियों ने कहा कि नौकरी जाने से वो बेरोजगार हो गए हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते उन्हें यहां आकर प्रदर्शन करना पड़ा।

ये भी पढ़ें –राजभवन में मना आसमा हुसैन इंस्टीट्यूट का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने कहा-ऐसे कामों से आत्मनिर्भर बनती हैं महिलाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.