Lucknow News: लखनऊ पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे रायबरेली

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के लिए लखनऊ हवाईअडडे पहुंचे।
कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल सुबह करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ हवाईअडडा पहुंचे। उनके रायबरेली रवाना होने से पहले, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
उप्र कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राहुल गांधी के लखनऊ हवाईअडडे पर पहुंचने की तस्वीरें जारी की। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार, राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
राहुल गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर साढ़े दस बजे बछरावां में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बारह बजे रायबरेली शहर में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। दोपहर एक बजे सांसद सहकारी संघ लिमिटेड उत्तरपारा में महिला समाजसेवियों से मुलाकात करेंगे।
रात्रि विश्राम के बाद सांसद शुक्रवार सुबह नौ से 11 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे वह भीरा गोविंदपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरा पासी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 12 बजे लालगंज रेलकोच फैक्ट्री भ्रमण करेंगे। सांसद दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक लालगंज में युवाओं से मुलाकात व संवाद करेंगे, जिसके बाद वह लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
Also Read: यूपी विधानसभा में आज पेश होगा बजट, किसानों और महिलाओं पर रहेगा फोकस