Lucknow News : सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, कहा-छठी मईया की किरपा सब पर बनल रहे

Lucknow News : पूरे देश में छठ पूजा का महापर्व मनाया जा रहा है। व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन संपन्न कर रही हैं। राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर स्थित घाट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजन की रस्मों को निभाया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने भोजपुरी में श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि छठी मईया की किरपा सबपर बनल रहे।

सीएम योगी ने कहा कि हमरा बड़ा आनंद महसूस हो रहल बा, माता और बहन लोगन के विशेष मंगलकामना। सीएम योगी ने कहा भारत की संस्कृति का अलग स्थान बा, भोजपुरी भाषा की अपनी पहचान बा। सीएम ने कहा कि भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में छठ की सुगंध को अपने साथ ले जाकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा है।

सीएम योगी ने इस आयोजन हेतु अखिल भारतीय भोजपुरी समाज को ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज ‘छठ’ महापर्व न केवल भोजपुरी समाज का, बल्कि अखिल भारतीय समाज का उत्सव बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व और त्योहार तभी तक जीवित हैं, जब तक हमारा ‘राष्ट्रधर्म’ जीवित है। उन्होंने कहा कि जिस कश्मीर में पत्थरबाज पहले पत्थर मारते थे, आज वही कश्मीर एक बार फिर से ‘भारत का स्वर्ग’ बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-A की हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – VIDEO: प्रयागराज में संतों के बीच खूब चले लात-घूंसे, भूमि आवंटन को लेकर हुआ विवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.