Lucknow News : स्वतंत्रता दिवस पर बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

Sandesh Wahak Digital Desk : स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा पर होने वाले झंडारोहण और अन्य कार्यक्रम पर 15 अगस्त की सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक आठ मार्गों पर वाहनों का रूट बदला रहेगा।

इसी दिन दोपहर तीन बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन क्रिश्चियन कॉलेज के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला जाएगा, जो गोलागंज कैसरबाग से शुरू होकर कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा, कलक्ट्रेट के सामने से टेलीफोन एक्सचेंज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से सीधे सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर खत्म होगा।

इसमें पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड, बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और माउटेंड पुलिस रहेगी। इसके चलते शाम छह बजे तक नौ रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इधर से जाएं

वाहन पुलिस ऑफिस, इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर जाएंगे। वाहन शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बाएं चकबस्त चौराहे होते हुए जाएंगे। वाहन गुईन रोड चौराहे से बाएं नजीराबाद, अमीनाबाद होकर जाएंगे। वाहन शहीद स्मारक डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड चौराहे, नदवा बंधा रोड होकर जाएंगे। वाहन सीडीआरआई तिराहे से परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जाएंगे। वाहन नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे।

वाहन सुभाष चौराहे, हनुमान सेतु, नदवा बंधा रोड, बारादरी व कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जाएंगे। वाहन कैसरबाग अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जाएंगे। उक्त वाहन डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, जेसीपी कानून एवं व्यवस्था कार्यालय, सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड, नदवा बंधा रोड, आईटी चौराहा होकर जाएंगे।

इधर से न जाएं

सिटी स्टेशन की ओर से वाहन गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा नहीं जाएंगे। रेजीडेंसी की ओर से आने वाले बलरामपुर ढाल होकर कैसरबाग बस स्टैंड नहीं जा सकेंगे। अमीनाबाद की ओर से वाहन गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा नहीं आ सकेंगे। बलरामपुर ढाल से आने वाले वाहन बलरामपुर हॉस्पिटल चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। सीडीआरआई, स्वास्थ्य भवन चौराहा से चकबस्त चौराहा होकर कैसरबाग अड्डा नहीं जा सकेंगे।

कैंट रोड, बीएन रोड, लाटूश रोड की ओर से आने वाला वाहन कैसरबाग बस अड्डा नहीं जाएंगे। क्लार्क अवध तिराहे से सीडीआरआई, शहीद स्मारक कैसरबाग बस अड्डा चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कलेक्ट्रेट, स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीडीआरआई तिराहे की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।  चौक की ओर से आने वाले वाहन डालीगंज चौराहे से शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई की तरफ नहीं जाएंगे।

Also Read : Sambhal Crime: मायावती के बर्थडे पर मिट्टी का केक काटने वाले 8 साल बाद गिरफ्तार, आरोपी बोला- घटना के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.