Lucknow News : पॉश इलाके में सक्रिय चेन स्नेचर, बनाया महिला को शिकार

Lucknow News : भले ही पुलिस लोगों की सुरक्षा के तमाम दावे करती हो। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत किए गए दावों से कोसों दूर है। हालात यह है कि शाम ढलते ही शहर के पॉश इलाके में चेन स्नेचर सक्रिय हो जाते है।

रविवार की देर शाम गोमती नगर स्थित खरगापुर क्रॉसिंग के पास सब्जी खरीद रही गीता गुप्ता पत्नी दिनेश कुमार गुप्ता निवासी विरामखंड इन्ही चेन स्नैचर्स का शिकार हो गई। जिन्होने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि रविवार देर शाम 9 बजे सब्जी लेने खरगापुर क्रॉसिंग स्थित बाजार गई थी।

Love affairs 3rd biggest reason for murders in India, says NCRB crime  report - India Today

सब्जी लेने के बाद वह बताशे लेने के लिए ठेले पर पहुंची। इसी बीच चेन स्नेचर चुपचाप जाकर गीता के पीछे खड़ा हो गया। फिर अचानक से गीता के गले में पड़ी चेन छीनकर फरार हो गया। पूछने पर गीता ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना के समय आसपास बहुत से लोग मौजूद थे।

लेकिन किसी ने भी शातिर चेन स्नेचर को नहीं पकड़ा। जबकि वह पैदल दौड़ रहा था। मैंने कई बार पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगाई लेकिन आसपास खड़े लोगों ने सुनकर भी अनसुना कर दिया। वहीं घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा पाया गया। जिसकी मदद से आरोपी चेन स्नेचर पकड़ा जा सके।

इसके संबंध में प्रभारी अतिरिक्त निरीक्षक गोमती नगर सतीश राठौर ने बताया कि ठेले पर बताशा खरीद रही महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। लेकिन शातिर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.