Lucknow News: फ्लाईओवर पर खड़े डंपर में जा घुसी बस, 15 यात्री गंभीर रूप से घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक डंपर ने यात्रियों से भरी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
आपको बता दें कि हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में बस चालक बस में ही फंसा रहा बाद में निकाला जा सका.
यह हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी-मलिहाबाद बॉर्डर के पास मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सहिलामऊ इलाके में हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ के मलिहाबाद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.