Lucknow News: लखनऊ में अवैध दुकानों और झोपड़ियों पर चला बुलडोज़र, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में करीब 25 सालों से अवैध रूप से बसे लोगों पर प्रशासन का बुलडोज़र चला। इस अभियान के तहत एलडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने करीब 30 झोपड़ियां और 10 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने दावा किया कि यहाँ रह रहे लोगों को तीन दिन पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन स्थानीय निवासियों ने इस दावे को खारिज किया है।

एलडीए और नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बालू अड्डा इलाके में लंबे समय से अवैध अतिक्रमण था। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तीन दिन पहले चेतावनी दी गई थी कि वे अपना सामान हटा लें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना है।

झोपड़ियों में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया। एक स्थानीय युवक ने बताया, “25 साल से हमारी गृहस्थी यहीं है। दो दिन पहले अचानक अधिकारी आए और कहा कि सब कुछ हटा लो। लेकिन इतनी कम समय में हम सब कुछ कैसे हटा सकते हैं?”

लोगों ने लगाया प्रशासन पर आरोप

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें कहीं और बसाने का कोई प्रबंध नहीं किया। शिवम ने कहा, “सरकार चुनाव के समय हमसे वोट मांगती है, लेकिन अब यही सरकार हमें हमारे घरों से बेघर कर रही है। इतनी ठंड में हम कहां जाएँ?” स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। एक दुकानदार ने कहा, “यहाँ हर महीने 1500 रुपये थाने और चौकी को दिए जाते हैं ताकि हमें यहाँ से हटाया न जाए। लेकिन अब हमारे पैसे लेने वाले ही हमारी रोजी-रोटी छीन रहे हैं।”

अधिकारियों ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुसार की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बसे लोगों को हटाना आवश्यक था और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कहीं और बसाने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के इस तरह की कार्रवाई से उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बालू अड्डा इलाके में बुलडोज़र चलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। प्रभावित लोग खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं।सरकार और प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Also Read: Lucknow Crime: डबल मर्डर केस का 48 घंटे के अंदर खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.