Lucknow News : न्यूयॉर्क सिटी पर चला बुलडोजर, कई अवैध निर्माण भी किये गए सील

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने यूपी की राजधानी के बाहरी इलाके काकोरी के मौदा गांव में 45 बीघे जमीन पर बन रही निर्माणाधीन अनधिकृत कॉलोनी ‘न्यूयॉर्क सिटी’ पर बुलडोजर चला दिया। वहीं एलडीए के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने कहा कि टाउनशिप का विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित लेआउट के बिना किया जा रहा था।

आगे उन्होंने बताया कि एलडीए ने डेवलपर्स को पहले भी कार्रवाई की चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया, एलडीए अदालत ने बाद में विध्वंस आदेश द‍िया। वहीं गुरुवार को एलडीए की एक टीम सहायक अभियंता वाई.पी.सिंह के नेतृत्व में पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर निर्माण कार्य को ढहा दिया।

इसी बीच एलडीए ने विराज खंड में एक ओपन-एयर रेस्तरां को भी सील कर दिया क्योंकि यह बिना उचित अनुमति के चल रहा था। आलमबाग, काकोरी और कृष्णानगर में पांच अन्य अवैध निर्माण भी सील किए गए। इनके अलावा नगर निगम टीम ने गुरुवार को अहमामऊ में अपनी जमीन से सरोज इंस्टिट्यूट का अवैध कब्जा हटवाया।

यहां इंस्टिट्यूट की कैंटीन चलाई जा रही थी, इस पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध कैंटीन ढहा दी। वहीं कब्जामुक्त करवाई गई इस जमीन की मौजूदा कीमत 11.20 करोड़ बताई जा रही है।

Also Read : UP News : 25% तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, 3 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.