Lucknow News : निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, अफरा-तफरी मची, पुलिस ने एरिया सील किया
Lucknow News : लखनऊ में आज बड़ा हादसा हो गया है, जहां आर्यनगर में बुधवार दोपहर निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ढह गई। जानकारी के अनुसार बेसमेंट में खुदाई हो रही थी, वहीं बिल्डिंग के ठीक बगल की इमारत में भी पहले दरारें आईं, फिर भरभराकर गिर गई। दोनों इमारत सिर्फ 2 मिनट में ढह गई। बता दें पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया है, नगर आयुक्त भी पहुंच गए हैं।
यहां निर्माणाधीन मकान के ठीक बगल के मकान में किराए पर रहने वाले परिवार हंगामा कर रहे हैं, वह मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वहीं इस हादसे में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार आर्यनगर में वकील अनिल द्विवेदी उर्फ रामजी अपना घर बनवा रहे थे, जहां कॉर्नर का मकान में बेसमेंट की खुदाई डेढ़ महीने पहले हुई थी।
वहीं इस मकान के ठीक बगल में उनके रिश्ते के भाई वीरेंद्र द्विवेदी का मकान है, जिसमें विमला का परिवार किराए पर रहता था। डेढ़ महीने पहले ही रामजी के मकान में बेसमेंट की खोदाई रोक दी गई थी, वहीं तब आस-पास के लोगों ने रामजी से कहा था कि वह बेसमेंट भरवा दें या तो निर्माण पूरे करवा लें।
उन्होंने निर्माण नहीं रुकवाए बल्कि बुधवार को बेसमेंट और गहरा खुदवाने लगे। इसके साथ ही लोगों का आरोप था कि इस निर्माण के लिए उन्होंने संबंधित विभाग से अनुमति नहीं ली थी क्योंकि रिहायशी इलाके में बेसमेंट नहीं बनवाया जा सकता। नतीजा आज यह हादसा हो गया।
Also Read : UP Traffic Rules: अब यूपी में वाहन नहीं चला सकेंगे नाबालिग, जाना पड़ सकता है जेल