Lucknow News: गोमती नदी में बहता मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ की गोमती नदी में शनिवार सुबह 11 बजे एक अज्ञात युवक का शव बहते हुए मिला। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस के अनुसार युवक जींस और शर्ट पहने हुए था। मृतक युवक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या-आत्महत्या या दुर्घटना तीनों पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के पास के कोई दस्तावेज या पहचान से संबंधित कोई भी वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों का मिलान कर रही है।

Also Read: Bijnor Accident: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.