Lucknow News: कठौता झील में मिला युवती का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कठौता झील में एक रविवार को एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कठौता झील में पानी में शव को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इस मामले की पूरी सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाया। झील के पास से ही युवती की चप्पल बरामद की गई। शव की शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।
Also Read: UP BJP District President List: खत्म हुआ इंतजार, BJP ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम का…