लखनऊ में भाजपा ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, तस्वीर पर पहनाई जूते-चप्पल की माला
Lucknow News : लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया। उनकी तस्वीर पर जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। BJP कार्यकर्ता अखिलेश यादव द्वारा ‘मठ’ को लेकर दिए गए बयान से नाराज दिखे। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश को हिंदू विरोधी भी बताया।
माफिया और मठाधीश में अंतर नहीं- अखिलेश
अखिलेश यादव के ‘मठाधीश’ बयान को लेकर कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय से हजरतगंज तक पैदल मार्च निकालकर विरोध किया। अखिलेश यादव का पुतला दहन करने के बाद उनके बयान को हिंदू विरोधी बताया।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे महंत और पूरे हिंदू समाज का अपमान करने का काम किया है। उनको अपने इस बेतुके बयान के लिए पूरे समाज से माफी मांगना चाहिए।
ये भी पढ़ें – UP News : सीएम योगी ने दी हिंदी दिवस की बधाई, कहा-ये भाषा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक