Lucknow News: लखनऊ समेत अवध में रंगों की धूम, दिनेश शर्मा बोले- ‘यह प्रेम और समरसता का पर्व, राजनीति की होली न खेलें’

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे अवध क्षेत्र में होली की धूम मची हुई है। हर तरफ अबीर-गुलाल उड़ रहा है और लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं। अयोध्या के सरयू किनारे गुप्तार घाट से लेकर लखनऊ के चौक बाजार तक रंगों की बरसात हो रही है।

CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं

होली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं। यह पर्व एकता और सौहार्द का संदेशवाहक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नए उत्साह के रंग भर दे।”

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “यह रमजान का महीना भी है, और हम सभी त्योहार एक साथ मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सब कुछ शांतिपूर्ण है, यहां भाईचारा बना हुआ है।”

अवध क्षेत्र में जगह-जगह होली मिलन समारोह

लखनऊ के चौक सराफा बाजार में व्यापारियों ने दुकानें बंद करने के बाद एक-दूसरे पर गुलाल बरसाया और रंगोत्सव मनाया। वहीं, गोमती नगर स्थित आईएमआरटी कॉलेज में भाजपा युवा नेता नीरज सिंह द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक योगेश शुक्ला और नीरज बोरा समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।

बता दे, अयोध्या के गुप्तार घाट पर सुबह से ही फगुआ गीतों की गूंज सुनाई दी। यहां दुपहरिया क्लब द्वारा होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक फगुआ गायन और भंडारे का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक संजय श्रीवास्तव, विनय प्रकाश तिवारी और अन्य पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का गुलाल से स्वागत किया।

दिनेश शर्मा की अपील- ‘राजनीति की होली न खेलें’

पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “होली हर साल उल्लास लेकर आती है। यह पर्व दुश्मनी भुलाने और समरसता बढ़ाने का पर्व है। होली का रंग जाति और भेदभाव को मिटा देता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि राजनीति की होली न खेलें और इसे प्रेम और सद्भाव का पर्व बनाएँ।”

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में आज से दो महीने के लिए BNS धारा 163 लागू, धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.