Lucknow News: गूगल पर मिले ‘ज्योतिषी’ ने लूटा 64 लाख, साइबर सेल की कार्रवाई में 44 लाख वापस

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में एक व्यापारी के साथ ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कथित ज्योतिषी ने श्मशान में अनुष्ठान कराने के नाम पर कारोबारी से 64.65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें साइबर क्राइम सेल ने 44.49 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी अब भी फरार है।

कारोबारी को घाटे में था व्यापार

रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी के निवासी हेमंत कुमार राय की कंपनी पिछले साल से घाटे में चल रही थी। मानसिक तनाव के चलते हेमंत ने गूगल पर ज्योतिषी की तलाश की। इसी दौरान उन्हें “प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर” नामक एक ज्योतिषी की जानकारी मिली।

श्मशान अनुष्ठान के नाम पर ठगी

कारोबारी के मुताबिक, प्रिया बाबा ने दावा किया कि उनके व्यापार पर काले जादू का असर है। इसे दूर करने के लिए श्मशान में विशेष अनुष्ठान कराना होगा, जिसकी लागत 64.65 लाख रुपये होगी। हेमंत ने ज्योतिषी के झांसे में आकर पूरी रकम दे दी। अनुष्ठान के नाम पर कई दिनों तक बातों में उलझाने के बाद, हेमंत को महसूस हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।

13 सितंबर को हेमंत की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने ठगी के लिए उपयोग किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की। तीन महीने की मेहनत के बाद पुलिस ने 44.49 लाख रुपये फ्रीज कराए और पीड़ित को लौटा दिए।

मुख्य आरोपी अब भी फरार

साइबर सेल की टीम ने जांच में पाया कि यह एक संगठित गिरोह का काम है, जिसका सरगना राजस्थान से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने राजस्थान के कई इलाकों में दबिश दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि कारोबारी से कई किस्तों में लाखों रुपये ट्रांसफर कराए गए थे। साइबर सेल के अधिकारियों शिशिर यादव और सय्यद हसन आदिल ने बताया कि खातों को फ्रीज कराकर रकम का एक बड़ा हिस्सा बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में होगा।

Also Read: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.