Lucknow News : अमन के परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Lucknow News : राजधानी में अमन गौतम मौत मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अमन और उसके साथी को पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर पैदल आराम से लेकर जा रहे हैं। वही, अमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमे अमन की मौत हार्ट अटैक से होनी की पुष्टि डाक्टरो ने की है। अमन के परिजनों ने विकासनगर थाने में एक पुलिस कर्मी समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अमन के परिजन अभी भी अमन की मौत पुलिस वालों की पिटाई से होने की बात कर रहे हैं।
रविवार को अमन के घर पहुंचे सपा सांसद आरके चौधरी ने परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी नेता अनुराग भदौरिया भी मौजूद रहे। सपा सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाया और मामले में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बता दें कि शुक्रवार रात विकास नगर सेक्टर-8 में जुआ होने की सूचना पर पीआरवी नंबर 4830 पहुंची थी। पार्क के पास मौजूद 24 साल के अमन गौतम और उनके दोस्त सोनू को उठा ले आई थी। कुछ देर बाद अमन की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मारने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: योगी सरकार की पहल, मेला क्षेत्र में होगी ‘नेत्र कुंभ’ की स्थापना