Lucknow News: अखिलेश ने भाजपा को बताया लोकतंत्र खत्म करने वाली पार्टी, INDIA गठबंधन पर कही बड़ी बात

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से ही जबरदस्त राजनीतिक हंगामा देखने को मिला। जेपीएनआइसी जाकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया था। जिसको लेकर न केवल गोमतीनगर के रास्तों को सील कर दिया गया बल्कि जेपीएनआइसी के बाहर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त भी किया गया।

वहीँ अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय के बादर पीडीए के रथ पर जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर माल्यार्पण कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जेपीएनआइसी को बेचना चाहती है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की तो जिम्मेदारी बनती है कि भारत रत्न का सम्मान करें लेकिन कुर्सी और नौकरी की वजह से क्या ना करवा दिया जाये उनसे। अखिलेश ने कहा कि जब दिया बुझता है तो फड़फड़ाते हैं लोग, यह हटने से पहले का क्रोध दिखाई दे रहा है।”

INDIA गठबंधन पर कही बड़ी बात

अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि INDIA गठबंधन रहेगा और इसे साथ लेकर चलने का काम समाजवादियों का है। उन्होंने गठबंधन में किसी भी तरह के मनमुटाव को सिरे से ख़ारिज किया।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार किसी महापुरुष का सम्मान नहीं करने देना चाहती और इसलिए नहीं करने दे रही क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों का योगदान भारत की आजादी में नहीं रहा। अखिलेश ने कहा कि जहां पर जयप्रकाश जी की प्रतिमा है वहां पर भी धूप में पुलिस बैठाई है, वह लोग भी त्यौहार नहीं बना पा रहे हैं, उनका भी पाप मुख्यमंत्री पर ही पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी समाजवादी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। कल रात से ही सभी कार्यकर्ता तैयार थे आंदोलन के लिए। यह लोकतंत्र को खत्म करने वाले लोग हैं। संविधान में जो व्यवस्था है उसको नहीं मानने वाले लोग हैं। यह सरकार विनाशकारी है, इनके चेहरे के जो भाव हैं वो विनाशकारी है, इनसे लोकतंत्र की उम्मीद नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें – JDU का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा-समाजवादी पार्टी पर ‘एक परिवार’ का संपूर्ण आधिपत्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.