Lucknow News: मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, विभूतिखंड में स्थित फ्लैट कुर्क
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की लखनऊ में स्थित करोड़ों की संपत्ति पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क कर ली गई है। बीते मंगलवार को गाजीपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। अफशां के खिलाफ कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं और इसमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। अफशां पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है।
बता दें कि अफशां अंसारी का ये संपत्ति (फ्लैट) लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विभूति खंड के चेल्सिया टावर में स्थित था। जिस पर गाजीपुर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश के बाद की गई। थाना कोतवाली गाजीपुर सुनील कुमार ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बारे में विभूतिखंड पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची और मुनादी करते हुए फ्लैट को कुर्क करने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने हल्का विरोध करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सब शांत हो गए। पुलिस प्रशासन ने फ्लैट को सीज करते हुए उस पर कुर्की का आदेश चिपका दिया।
अधिकारी ने बताया कि ये संपत्ति फ्लूट पेट्रोकेम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज है। बताया जा रहा है कि इस फर्म का मुख्तार अंसारी के गिरोह आईएस 191 के सदस्यों के साथ संबंध रहा है। जिसे आपराधिक कमाई से अर्जित धन से खरीदा गया था।
बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है। जिसके बाद से वो लंबे समय से फरार चल रही हैं। यूपी एसटीएफ अफशां की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की लेकिन, उसका हाथ खाली रह गए। मुख्तार अंसारी की मौत पर भी अफशां उसके आखिरी दीदार के लिए नहीं पहुंची थी।
इसी साल जेल में हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार की मौत
कई वर्षों से जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च 2024 को हो गई थी। जेल में उसे दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुख्तार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया।
Also Read: Barabanki News: कार ने मारी बाइक को टक्कर, दंपति समेत तीन लोगों की मौत, आरोपी फरार