Lucknow News : आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घसीटा, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

Lucknow News : लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क पर घसीटा, जहां आप कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में गोमतीनगर में प्रर्शन कर रहे थे। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस ने हमें लात घूसों से मारा। हमारे ऊपर लाठी डंडे भी चलाए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक केजरीवाल की रिहाई नहीं होगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक नहीं रूकेंगे, जब तक केजरीवाल को रिहा नहीं कर दिया जाता। सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद नहीं होता।

लखनऊ पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और ईको गार्डन भेज दिया। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को तंग किया जा रहा है। इसलिए पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। विपक्ष को खत्म करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

Also Read : UP News : विवादित बयान के बाद बरसाना पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा, ऐसे मांगी माफी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.