Lucknow News : विधानभवन के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Lucknow News : राजधानी में एक बड़ी घटना हुई है, यहां एक युवक ने विधानभवन के सामने खुद को आग लगा ली। ये देखकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया। आत्मदाह करने वाला युवक सहादतगंज का बताया जा रहा है। जिसका नाम मुन्ना विश्वकर्मा है। युवक ने आलमबाग थाना पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। चिकित्सकों के अनुसार आत्मदाह करने वाला व्यक्ति पचास फीसदी तक जल गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर है। उसका कहना है कि पुलिस ने उसे मारापीटा है और उसकी कहीं सुनवाई न होने के चलते उसने ये कदम उठाया है। युवक का आरोप है कि उसको पुलिस कई बार मवैया चौकी ले गई और वहां पर कई बार उसके साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवक का राजधानी के एक टेंट हाउस मालिक से लेनदेन का विवाद चल रहा है।

गंभीर हालत में युवक का इलाज जारी है। इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी का कहना है कि युवक के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। इसको लेकर जो भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई है वो की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुन्ना विश्वकर्मा नाम के युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है, उसका टेंट हाउस मालिक से विवाद चल रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें – लखनऊ डीएम के स्टाफ और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.