Lucknow News : डेंगू के 56 नए मरीज मिले, कई घरों को नोटिस जारी
Lucknow News : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में डेंगू के 56 नए मरीज मिले हैं। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सीएमओ का कहना है कि किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 1562 और मलेरिया के 460 मरीज मिल चुके हैं।
सीएमओ प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार को मिले डेंगू के नए रोगी अलीगंज सीएचसी क्षेत्र के 8, इन्दिरानगर-7, बीकेटी-3, चिनहट-3, ऐशबाग-4, सिल्वर जुबली-7, चन्दरनगर-9, सरोजनीनगर-4, मोहनलालगंज-2, एनके रोड-5, गोसााईगंज-2 और टूड़ियागंज सीएचसी क्षेत्र के दो मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू से बचाव की जानकारी देने मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने को लेकर अभियान चला रखा है। टीम ने मंगलवार को लगभग 1083 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों की जांच की। इनमें से 8 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई।
ये भी पढ़ें – Lucknow में इनकम टैक्स विभाग की रेड, MI बिल्डर्स के 16 ठिकानों पर छापेमारी जारी