Lucknow News: 16 बच्चियां हुईं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल पहुंचे सीडीओ, जाना हाल

Lucknow News: राजधानी के कुम्हरावा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 16 बच्चियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत राजमा चावल खाने के बाद से बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर सभी बच्चियों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इटौंजा सीएचसी में इलाज के बाद सभी को राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां छात्राओं का इलाज चल रहा है। लखनऊ सीडीओ ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का हाल जाना है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं की हालत में अब सुधार हुआ है। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी प्रीति शुक्ला, एआरपी अनुराग सिंह राठौर अस्पताल पहुंचे और बीमार छात्राओं का हाल-चाल लिया। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं की हालत सही है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में सारे बेड भरे होने के चलते दो-दो छात्राएं एक-एक बेड पर लेटी हैं।

छात्राओं ने शनिवार को खाने में राजमा और चावल खाया था। भोजन करने के बाद अचानक 16 छात्राओं ने पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की। इनमें कक्षा आठ की शीतल, प्रियांशी, गरिमा, शांति, कक्षा सात की शालिनी, खुशी, गीता व अन्य छात्राएं शामिल थीं। इन सभी छात्राओं को पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने इन्हें रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें – Mainpuri News : महिला का बुरे हाल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.