Lucknow News: लखनऊ में छह फ्लैटों में पकड़ी गईं थाईलैंड की 10 महिलाएं, मामला दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से आवासीय फ्लैटों में पाया। यह महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं और छह अलग-अलग फ्लैटों में रह रही थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपार्टमेंट के मालिक समेत कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
छापेमारी में हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी बुधवार रात को चिनहट के मल्हौर इलाके में स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में की गई। छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बिना किसी आधिकारिक अनुमति और सूचना के विदेशी महिलाओं को इन फ्लैटों में ठहराया गया था। जब पुलिस ने वहां रह रही महिलाओं से पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। इनमें से केवल एक महिला के पास किराए पर रहने से जुड़े दस्तावेज की एक प्रति थी।
अपार्टमेंट मालिक से मांगे गए दस्तावेज
मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से संपर्क किया और उनसे इन विदेशी महिलाओं के निवास से संबंधित दस्तावेज मांगे। हालांकि, वह किराए के समझौते, फॉर्म सी (विदेशी पंजीकरण नियम 14 के तहत आवश्यक दस्तावेज), या इन महिलाओं के ठहरने के उद्देश्य के बारे में कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने इस आधार पर शक्ति सिंह और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये महिलाएं पर्यटन वीजा पर आई थीं या फिर किसी अन्य गतिविधि में शामिल थीं। साथ ही, यह भी जांचा जा रहा है कि इन विदेशी नागरिकों के भारत में रहने की वैधता क्या है।
इस मामले से यह सवाल भी उठता है कि बिना आधिकारिक अनुमति के विदेशी नागरिक किस तरह से आवासीय क्षेत्रों में रह रहे हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है और यह भी देख रही है कि क्या इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है।
Also Read: Lucknow News: लखनऊ में आज से दो महीने के लिए BNS धारा 163 लागू, धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक