लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज, जानिए मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: गृहकर बकाया न चुकाने पर लखनऊ नगर निगम ने कड़ा कदम उठाते हुए कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज कर दिया है। यह कार्रवाई 9.02 करोड़ रुपये के बकाए को लेकर की गई है।

नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में 700 करोड़ रुपये गृहकर वसूली का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक केवल 442 करोड़ रुपये ही वसूल किए जा सके हैं। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र 13 दिन शेष हैं, ऐसे में बकाएदारों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम के जोन-8 की टीम ने कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज कर दिया।

बकाया जमा होने पर ही खुलेगा खाता

जोनल अधिकारी अजीत राय के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन को बार-बार नोटिस और बिल भेजे गए, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। एक साल से टैक्स वसूली के प्रयास जारी थे। आखिरकार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SGPGI शाखा) में मौजूद अस्पताल का खाता सीज कर दिया गया। अब यह खाता तब तक नहीं खुलेगा, जब तक बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता।

करीब 20 दिन पहले आवास विकास परिषद के अवध शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम का बैंक खाता भी 1.61 करोड़ रुपये गृहकर बकाया होने के कारण सीज किया गया था। इसके बाद परिषद ने सत्यापन के लिए टीम बनाई और 31 मार्च तक टैक्स भुगतान का आश्वासन दिया है। नगर निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बड़े बकाएदारों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read: Lucknow: बटलर पैलेस को ‘बुक कैफे‘ बनाने की प्रक्रिया शुरू, सांस्कृतिक केंद्र के तौर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.