लखनऊ : बदमाशों ने दारोगा की पत्नी से छीना रुपयों से भरा पर्स, तीन दिन बाद दर्ज हुई FIR

एसबीआई से रुपये निकालकर पैदल जा रही थी घर

Lucknow Crime News: मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही दारोगा की पत्नी से बाइक सवार बैखोफ बदमाश 50 हजार रुपयों से भरा पर्स छीनकर भाग निकले। पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की। लेकिन लूट जैसी बड़ी घटना में लापरवाह बनी पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर पीड़िता को चलता कर दिया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दारोगा की पत्नी के साथ लूट की घटना को अजांम देने वाले बदमाशों पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।

यूपीएल फैक्ट्री कालोनी के पास वारदात को दिया अंजाम

मोहनलालगंज के मऊ में स्थित गोकुल रेजीडेंसी कालोनी में नीलू सिंह अपने परिवार के साथ रहती है। उनके पति यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक है। मौजूदा समय में लखीमपुर जनपद में तैनात हैं। नीलू सिंह ने बताया उनके घर में शादी है। जिसमें खर्च के लिये बीते शुक्रवार की दोपहर वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक में अपने खाते से 50हजार रूपये निकालने गयी थी।

बैंक से पैसे निकालने के बाद पर्स में रखकर 2 बजे के करीब वो पैदल ही राधास्वामी के सामने से मऊ जाने वाले मार्ग से घर जा रही थी। जैसे ही वो यूपीएल फैक्ट्री कालोनी के पास पर पहुंची ही थी कि सडक़ किनारे खड़े बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने अचानक उसका पर्स छीन लिया और दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। साथ ही पर्स से मोबाइल फोन निकालकर मौके पर फेंक दिया।

पीडि़ता नीलू सिंह ने बताया घटना के तुरंत बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से घटना की लिखित शिकायत कर लूट करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर चलता कर दिया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दारोगा की पत्नी के साथ लूट करने वाले बदमाशों पर मुकदमा नहीं दर्ज किया और लूट की घटना को छिपाने में जुटी रही। वहीं जब इस मामले में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य से पूछा गया तो उन्होने सीधे लूट न होने की बात कहते हुये पल्ला झाड़ लिया।

बदमाशों ने नहीं ढक रखा था चेहरा

पीडि़ता नीलू ने बताया उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों ने अपना चेहरा नहीं ढक रखा था। पैसों से भरा पर्स छीनने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर हाइवे की तरफ भाग निकले थे।

एक माह पहले प्रापर्टी डीलर के साथ हुयी लूट का भी नहीं हो सका खुलासा

मोहनलालगंज के दहियर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर गौरव अवस्थी के साथ 28 अक्टूबर की रात बदमाशों ने लूट पाट की थी। खुजौली में स्थित ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे प्रापर्टी डीलर को उनके गांव के बाहर जगंल के पास चलती बाइक में धक्का देकर झाडिय़ों में गिराने के बाद अपाचे बाइक सवार बदमाश पिटाई कर गले में पहनी 100 ग्राम सोने की चार चेने छीनकर भाग निकले।

उक्त घटना में भी लापरवाह बनी पुलिस ने चार दिन बाद लूट करने वाले बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन घटना के एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बदमाशों को तलाशने में नाकाम रही थी ओर हाथ पर हाथ धर कर बैठ गयी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.