Lucknow: विश्वास खंड और नेहरु एनक्लेव में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Sandesh Wahak Digital Desk: गर्मी के मौसम के साथ ही शॉर्ट सर्किट और आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। रविवार को भी राजधानी के गोमती नगर इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, रविवार तड़के विश्वास खंड के एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में अचानक आग लग गई। धुएं का गुबार देख सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

वहीं, गोमती नगर के नेहरू इन्क्लेव के पास कूड़े के ढेर में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि कूड़े में पन्नी और प्लास्टिक सामग्री के कारण काला धुआं निकलने लगा। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई।

घटनाओं की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के टैंकर और जेसीबी मशीनों की सहायता दी गई, जिससे आग पर जल्द काबू पाया जा सका। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

विशेषज्ञों के अनुसार, एमडीपीई पाइपों को खुले स्थान पर इस प्रकार रखना सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। इस मामले में ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। गर्मी के मौसम में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सुरक्षा को लेकर और भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Also Read: Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, हथियार बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.