Lucknow: तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। दमकल ने आठ गाड़ियों से पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर वंश अग्रवाल की बॉश्च सर्विस नाम से टायर की दुकान है। दूसरी पर टायर का गोदाम, जबकि तीसरे फ्लोर पर विद्याभूषण सिंह का जिम है। गुरुवार सुबह जिम में लोग मौजूद थे। तभी नीचे की मंजिल से धुआं उठते दिखा। इसके बाद लोग जब नीचे पहुंचे तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही थीं।
इसके बाद वहां मौजूद लोग सभी वहां से बाहर निकलकर पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। इस बीच दमकलकर्मी आठ गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत कार्य शुरू किया तब तक आग और विकराल हो चुकी थी। और तीनों तल उसकी चपेट में आ चुके थे।
दुकान के बगल में तीसरे तल तक जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था जो कि काफी संकरा था। ऐसे में दमकल को आग बुझाने में काफी समस्या हुई। दमकल की टीम ने तीनों तलों के शीशे तोड़ दिए और धुआं बाहर निकाला फिर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
कड़ी मशक्कत के बाद करीब 11 बजे आग पूरी तरह से बुझा ली गई। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। गनीमत रही कि समय रहते लोग जिम से बाहर निकल आए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Also Read: Hathras Stampede Case: सूरजपाल की आज लखनऊ न्यायिक आयोग के सामने पेशी, सुरक्षा में RAF तैनात