Lucknow: शादी का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, मांगने पर आया मौत का मैसेज

Lucknow Cyber Fraud: एक युवक ने एक युवती से दोस्ती की. और दोस्ती के बाद जब दोनों में प्यार गहराने लगा. तो युवक ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. हालाँकि, बात शादी से आगे बढ़ती. उससे पहले ही खेल हो गया.

दरअसल, मेट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जालसाज ने आशियाना इलाके की युवती से शादी का झांसा देकर तीन साल में करीब 80 लाख रुपये ऐंठ लिए. आरोपी की असलियत सामने आने पर पीड़िता ने आशियाना थाने में केस दर्ज कराया है.

2019 में हुई थी दोस्ती

बता दें कि आशियाना के एलडीए कॉलोनी निवासी युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती है. पीड़िता के मुताबिक, साल 2019 में एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से समीर चड्ढा नाम की एक आईडी से रिक्वेस्ट आई थी. जिस रिक्वेस्ट को उसने एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हो गई, तो समीर ने बताया कि वह बंगलूरू स्थित एक कंपनी में काम करता है. और नोएडा-बंगलूरू में उसके फ्लैट हैं. कुछ दिन चैटिंग के बाद दोनों फोन पर बात करने लगे. समीर ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा, तो पीड़िता ने हामी भर दी.

EMI जमा करने के लिए मांगी मदद

इसके कुछ दिन बाद समीर ने फोन कर बताया कि उसने नौकरी छोड़ दी है. उसने फ्लैट और गाड़ी की EMI जमा करने और आर्थिक दिक्कत का हवाला देते हुए युवती से मदद मांगी थी. साथ ही भरोसा दिलाया कि फ्लैट बेच कर रुपये लौटा देगा. इस झांसे में फंसकर पीड़िता ने साल 2020 से 2023 के बीच आरोपी को करीब 80 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद समीर ने अचानक युवती से बातचीत बंद कर दी और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया.

कुछ दिन पहले समीर के नंबर से एक मैसेज आया और उसमें इस बात का जिक्र था कि समीर की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई है. युवती ने समीर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो संपर्क नहीं हो सका. बातचीत के दौरान समीर ने युवती को बंगलुरू स्थित फ्लैट का पता बताया था. इस पर युवती वहां छानबीन के लिए पहुंची, तो पता चला कि जिस जगह पर समीर ने फ्लैट बताया था. वहां एक मेडिकल शॉप थी.

Also Read: Lucknow: ‘अम्मा-पापा मुझे माफ करना’, इंटरमीडिएट के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी

युवती ने छानबीन की तो पता चला कि उसने जिन खातों में रुपये जमा किए थे. वह समीर का नहीं, बल्कि किसी ललित साईं कृष्ण के नाम का अकाउंट था. इसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से इस बात शिकायत की है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज हो गया है. और मामले की जांच की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.