Lucknow: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से बस में लगी आग, 42 यात्रियों…

Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में गुरुवार सुबह टायर फटने से प्राइवेट बस में आग लग गई। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना पर पहुंची फायर विभाग और गोसाईंगंज पुलिस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि समय रहते यात्री बस से बाहर आ गए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

एसएचओ गोसाईगंज बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 112 से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 12 किलोमीटर पर एक प्राइवेट बस UP 15DT 0063 में आग लग गई है। यह बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। जिसमें करीब 42 यात्री बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रेशर की वजह से बस का पिछला टायर अचानक फट गया था। इस वजह से बस में आग लग गई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर हादसे के बाद यहां लंबा ट्राफिक भी लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को किनारे करवाकर ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करवाई। हादसे की सूचना पर मोहनलालगंज SDM बृजेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बस मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Also Read: Lucknow: किसान पथ पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.