Lucknow: 6 नवंबर से शुरू हो रहा कबड्डी का महाकुंभ, कई राज्यों की टीमें करेंगी प्रतिभाग
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कबड्डी महाकुंभ मीसा का आयोजन कराया जाएगा। इस कबड्डी महाकुंभ में कई राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की टीमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मेरठ, गोरखपुर, हापुड़, गाजियाबाद की टीमें प्रतिभाग करेंगी। पहले दिन सेमी फाइनल और दूसरे दिन फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें पहला पुरस्कार एक लाख एक हजार, दूसरा पुरस्कार 51 हजार रुपए, तीसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए और 5 ईनाम 5100 रुपए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाएगा।
इसके अलावा दिन में कबड्डी का खेल और रात्रि में रामलीला का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह मेला पिछले 10 वर्षों से अनावरत चला आ रहा है।
कबड्डी महाकुंभ मीसा कार्यक्रम के आयोजक, जिला पंचायती राज संगठन के प्रभारी, ग्राम प्रधान मीसा प्रधान संघ अध्यक्ष गोसाईगंज जितेन्द्र कुमार जीतू द्वारा बताया गया कि इस खेल के पीछे मेरा एक ही मकसद की ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को और ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। राष्ट्रीय स्तर के खेल में बहुत सी बड़ी हस्तियां भी शामिल होती है। जिसमें नेता, मंत्री, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत के सदस्य, ब्लॉक प्रमुख चेयरमैन और क्षेत्रीय जनता लगभग 8 से 10 हजार की संख्या में पहुंचती हैं।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत स्वयं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा लखनऊ वर्तमान में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र वीरेन्द्र रावत करते हैं।
Also Read: UP By Election: बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश चंद्र मिश्रा समेत 40 नाम शामिल