Lucknow: एलडीए की सुस्ती कहीं न बन जाए हादसों का सबब
Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीती 13 मई को होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौैत हो गई। घटना का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। अवैध विज्ञापन को लेकन नगर निगम कुम्भकर्णी नींद से जाग गया। मगर, भवनों पर हजारों की संख्या में लगे अवैध विज्ञापन स्ट्रक्चर के संबंध में एलडीए की कार्रवाई सुस्त है। अभी तक भवनों से अवैध स्ट्रक्चर हटाने या फिर उसकी मजबूती की जांच शुरू नहीं की गई है।
भवनों पर हजारों की संख्या में लगे अवैध विज्ञापन स्ट्रक्चर
आवास एवं विकास परिषद के क्षेत्र को छोड़कर पूरे शहर के अवैध निर्माण व उसपर लगाने वाले भारी भरकम होर्डिंग स्ट्रक्चर की जिम्मेदारी एलडीए की है। मगर, एलडीए की मिलीभगत से शहर में अवैध इमारतें तो बन ही रहीं है और उनपर खतरनाक होर्डिंग स्ट्रक्चर भी लगाए जा रहे हैं। कुछ यही हाल आवास विकास के क्षेत्र का भी है। अगर नियमों की बात करें तो अनियोजित क्षेत्र में एलडीए द्वारा भवनों का नक्शा तक पास नहीं किया जाता ऐसे में अनियोजित क्षेत्र में लगे लगभग सभी विज्ञापन स्ट्रक्चर अवैध हैं।
वहीं, एलडीए द्वारा विकसित कालोनियों में भी स्ट्रक्चर लगाने में नियमों को ठेंगा दिखाया गया है। एलडीए की एनओसी के बिना भवनों पर भीमकाय होर्डिंग खड़े कर दिए गए हैं। हजरतगंज, जियामऊ, शहीद पथ, चारबाग, आलमबाग, चौक, अमीनाबाद, नक्खास, कैसरबाग, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, आईआईएम रोड, अलीगंज, कपूरथला, महानगर, निशातगंज, रिंग रोड, अयोध्या रोड, इन्दिरा नगर, गोमतीनगर, गोमती नगर विस्तार, कानपुर रोड, रायबरेली रोड जैसे इलाकों में भारी-भरकम होर्डिंग लगे देखे जा सकते हैं।
केवल अवैध निर्माण तक सीमित एलडीए की कार्रवाई
अवैध होर्डिंग के कारोबार में नगर निगम के प्रचार विभाग के कर्मी करोड़ों का खेल कर रहे हैं। विज्ञापन एजेंसियों से साठगांठ के चलते पूरे शहर में अवैध होर्डिंग का धंधा जोरों पर है। जब कभी हादसे होते हैं या मामला सुर्खियों में आता है, तब दिखावे के लिए विज्ञापन हटा दिए जाते हैं। मामला शांत होते ही खेल फिर शुरू हो जाता है। सूत्र बताते हैं कि अवैध प्रचार का हिस्सा प्रचार विभाग के अफसरों तक भी पहुंचता है। कमाई का आलम यह है कि कम वेतन पाने वाले भी लग्जरी गाडिय़ों और करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव की ओर से अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर को लेकर एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव को पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि शहरभर में भवनों के ऊपर लगे होर्डिंग स्ट्रक्चर से लोगों की जनता को खतरा है। गर्मी व बारिश के मौसम में चलने वाली आंधी-तूफान से होर्डिंग स्ट्रक्चर गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में भवनों के ऊपर अवैध एवं कमजोर स्ट्रक्चर की जांच कर हटाने की कार्रवाई की जाए। बता दें कि इस मामले में नगर निगम को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी एक पत्र जारी किया था जिसके बाद नगर निगम ने एलडीए को पत्र लिखा।
अवैध होर्डिंग के खिलाफ एलडीए का अभियान ठंडे बस्ते में
पिछले साल 5 जून को लखनऊ के इकाना स्टेडियम के निकट तेज आंधी से होर्डिंग गिर गई थी होर्डिंग के नीेचे दबने से इन्दिरा नगर निवासी मां-बेटी की मौत हो गई थी। वहीं, वाहन चालक घायल हो गया था। घटना के बाद नगर निगम ने कुछ दिनों तक अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया बाद में मामला ठण्डे बस्ते में चला गया। उक्त घटना के अलावा भी कई बार शहर में होर्डिंग स्ट्रक्चर गिरने के मामले सामने आ चुके हैं।
Also Read: UP Politics : धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आज रोड शो करेंगी अपर्णा यादव, यह नेता भी रहेंगे…