Lucknow: शटर तोड़कर ज्वैलरी शॉप से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पुलिस की गश्त और चेकिंग के दावों के बीच, इटौंजा थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने थाने के ठीक सामने स्थित “मां दुर्गा ज्वैलर्स” की दुकान के शटर को तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। दुकान का CCTV कैमरा भी तोड़ दिया गया, ताकि चोरों का चेहरा कैमरे में न आ सके।
दुकान के मालिक, सत्यम शर्मा ने बताया कि जब उन्हें चोरी की सूचना मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और CCTV कैमरे भी क्षतिग्रस्त थे। चोरी की वारदात के बाद यह साफ हो गया कि चोरों ने सावधानी बरती थी, ताकि उन्हें पकड़ना मुश्किल हो सके।
सत्यम शर्मा ने बताया कि दुकान में ज्वैलरी नहीं थी, लेकिन चोर करीब 3 किलो चांदी के आभूषण और 30 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। इसके अलावा, एक बॉक्स में रखी सोने की अंगूठी और 8 हजार रुपये की नकदी भी चोरी हो गई।
सूचना मिलते ही इटौंजा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सभी साक्ष्य एकत्र किए। इंस्पेक्टर इटौंजा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और CCTV फुटेज, मुखबिरों और सर्विलांस टीम की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित दुकान मालिक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Also Read: भाजपा ने की सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम की घोषणा, मायावती बोलीं- ये विशुद्ध रूप से राजनीति