केजीएमयू: सैलरी कम आने पर हड़ताल पर सैकड़ों संविदा कर्मचारी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज
Lucknow KGMU News : किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में आज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सैलरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वस्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं। जिससे यहां आए तीमारदारों और मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दरअसल, आउटसोर्सिंग कर्मचारी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के हिसाब से मिली सैलरी की वजह से नाराज हैं। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रदर्शन शुरू करने से ओपीडी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इस महीने में पूरा वेतन नहीं मिला है। उनको जो पैसे दिए गए हैं। उसमें कटौती की गई है और यह कटौती बायोमेट्रिक अटेंडेंस वेतन कटौती से हैं नाराज व उत्पीडऩ से डरे हैं।
बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 1 महीने में मिलने वाली चार छुट्टियां का पैसा भी काट लिया गया है। जिससे आउटसोर्सिंग कर्मचारी नाराज हैं। करीब 5000 कर्मचारियों ने काम बंद करने का फैसला लिया है। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में आउट सोसिग कर्मचारियों ने किया काम ठप। ट्रामा सेंटर में प्रदर्शन के दौरान मरीज परेशान हुए। तीमारदार अपने मरीज को लेकर इधर-उधर भटकते रहे।