Lucknow : दोगुना मुनाफे का झांसा दे आभूषण कारोबारी से 91 लाख की ठगी
मुंबई के कारोबारी ने की डीसीपी पूर्वी से शिकायत, गोमतीनगर में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
Lucknow Crime News: मुंबई के आभूषण कारोबारी से एक जालसाज ने कारोबार व दोगुना मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 91 लाख के जेवर व कच्चा सोने की ठगी कर ली। पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव से शिकायत की। निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मुंबई के अंधेरी ईस्ट अंबिका टावर निवासी सत्यप्रकाश राय मुंबई में ही पर्लज ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म चलाते हैं। उनकी फर्म सोने और हीरे के आभूषण बनाने का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि करीब चार वर्ष पहले गोंडा जनपद के महाराजगंज नवपुरवा निवासी प्रवीन कुमार सिंह उनके कार्यालय पहुंचे और बताया कि उसका लखनऊ में जेवर का कारोबार है। इसके बाद प्रवीन ने साझेदारी में काम करने और उसके बदला दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच दिया। इस पर कारोबारी राजी हो गए और आरोपी से मिलने गोमतीनगर स्थित होटल सिरोज कैफ पहुंचे।
वहां पर उन्होंने 57 लाख के आभूषण और 46 लाख कच्चा सोना दे दिया। इस पर प्रवीन ने 12 लाख रुपए का भुगतान किया। इसके बाद आरोपी ने न तो सत्यप्रकाश को मुनाफा दिया और न ही माल के बकाया रुपए का भुगतान किया। साथ ही मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। 91 लाख की ठगी का एहसास होने पर सत्यप्रकाश ने डीसीपी पूर्वी से मिलकर शिकायत की। शुरुवाती जांच में आरोप सही मिलने पर गोमतीनगर पुलिस ने आरोपी प्रवीन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : Meerut : मेहनताना मांगने पर राजमिस्त्री की हत्या, पेड़ पर लटकाया शव,…