Lucknow: पानी की टंकी पर चढ़ा JE, बोला – जान दे दूंगा, घंटों तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब यहां स्थित एक पानी की टंकी पर मऊ निवासी जेई अभय ने चढ़कर घंटों हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला रविवार सुबह करीब 11 बजे का है। मऊ निवासी जेई अभय चारबाग के पास स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गया। इस दौरान वह कूदकर आत्महत्या की धमकी दे रहा था।
मामले की सूचना मिलते ही एसीपी कैसरबाग और नाका थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने काफी देर कर जेई अभय को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। वह लगातार कूदकर आत्महत्या की धमकी दे रहा था।
इसके बाद दमकल को सूचना दी गई। मौके पर एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ पहुचें। उन्होंने समझाकर जेई को नीचे उतारा। नीचे आने के बाद अभय ने बताया कि वह नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जेई हैं। जेई ने विभागीय अधिकारियों पर उसे परेशान करने का आरोप मढ़ा है।
बताया जा रहा है कि अचानक जेई पानी की टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो लोगों की नजर उसपर गई। पहले तो लोगों ने उसे समझाकर नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने जेई को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Also Read: रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर सियासी संग्राम, अखिलेश यादव ने भाजपा को दी चेतावनी