Lucknow: अंसल एपीआई के दफ्तर में आयकर विभाग का छापा, सुशांत गोल्फ़ सिटी स्थित ऑफिस सील

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर को अंसल एपीआई के दफ्तर में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आईटी विभाग के अधिकारियों ने दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की। दिल्ली से आई टीम की इस कार्रवाई से दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित स्वॅपिंग स्क्वायर बिल्डिंग-2 में अंसल एपीआई के दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भी छापेमारी की। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई के करीब दो घंटे बाद, ED की टीम ने अंसल एपीआई के दफ्तर को सील कर दिया। सूत्रों के अनुसार, अंसल एपीआई के वाईस प्रेजिडेंट राजेश राव को हिरासत में लिया गया है, हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ईडी के अधिकारियों ने हरियाणा के नंबर प्लेट वाली दर्जनों गाड़ियों में दफ्तर पहुंचकर छापेमारी की। अधिकारियों ने आसपास के इलाके को सील कर दिया और ऊपर जाने और आने वालों को रोक लिया। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों से कड़ी पूछताछ की गई। बताया जाता है कि यह कार्रवाई मुख्य रूप से अंसल एपीआई के भ्रष्टाचार के मामलों में की जा रही है।
बता दें कि अंसल एपीआई के खिलाफ लगातार पीड़ितों की ओर से मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, और इस मामले की जांच में ईडी, सीबीआई और राज्य की विभिन्न जांच एजेंसियां शामिल हैं। लखनऊ, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अंसल एपीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सिर्फ लखनऊ के हजरतगंज, गोमतीनगर और सुशांत गोल्फ सिटी थानों में ही अंसल एपीआई के खिलाफ 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई से जुड़ी और जानकारी के लिए जांच जारी है।
Also Read: एनआईए का बड़ा एक्शन, हरियाणा और यूपी में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर छापेमारी