Lucknow: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, दो चोरी के ट्रक बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के कब्जे से चोरी किए गए दो ट्रक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सरोजनीनगर पुलिस को सफलता मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर ट्रक चोरी करने की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो चोरी के ट्रक, फर्जी नंबर प्लेट (CG 07CB 0977) और असली नंबर प्लेट (UP32FN8996, UP32FN527) बरामद की है। अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी 31 दिसंबर 2024 की रात को की गई। इन पर ट्रक चोरी के मामलों में शामिल होने का आरोप है।

गिरफ्तार अभियुक्त हैं:

  • प्रमोद सिंह: निवासी छतरपुर, मध्य प्रदेश। (आयु: 28 वर्ष, ट्रांसपोर्टर)
  • रामकिशन: निवासी छतरपुर, मध्य प्रदेश। (आयु: 32 वर्ष, ट्रक बॉडी मेकर)
  • कोशल उर्फ विनोद: निवासी सरोजनीनगर, लखनऊ। (आयु: 20 वर्ष, ड्राइवर)
  • देवेंद्र सिंह: निवासी छतरपुर, मध्य प्रदेश। (आयु: 35 वर्ष, प्लाईवुड वर्कर)

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त संगठित गिरोह का हिस्सा है। जिसमें गिरोह के सदस्य मुन्ना, रामकिशन और प्रमोद मिलकर पहले ऐसे ट्रक जो तकनीकी खराबी के कारण खड़े हुए है या लम्बी अवधि के पार्क कर दिये गये है। उन्हे चालू हालत में कर पार्किंग से हटाकर सूनसान रास्ते पर ले जाकर रास्ते की पहरेदारी कर रहे देवेन्द्र और विनोद को सौंप देते है। इसके बाद देवेन्द्र, विनोद और रामकिशन ट्रक लेकर छतरपुर जाते है। छतरपुर में प्रमोद और देवेन्द्र का परिचय होने के कारण स्थानीय मैकेनिकों से गाड़ी मालिक बनकर बाडी मॉडीफिकेशन कराया जाता है।

इसके बाद छतरपुर पर ही सब वापस पहुँचकर काम में अपना अपना हिस्सा बाँट करते है और आगे ट्रक को चलवाने या बेंचने के बारे में योजना बनाते है। पकड़े जाने से बचने के लिये चोरी किये गये सभी ट्रकों पर प्रमोद सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड नम्बर प्लेट (CG 07CB 0977) का इस्तेमाल करके एक नम्बर पर चोरी किये गये ट्रकों को चलाने का गोरखधन्धा किया जा रहा था।

प्रकरण का विवरण:

  • मुकदमा संख्या 524/24:
  • घटना: ट्रक (UP32FN8996) की चोरी।
  • तिथि: 23/24 दिसंबर 2024।
  • रिपोर्ट: 25 दिसंबर 2024।
  • मुकदमा संख्या 526/24:
  • घटना: ट्रक (UP32FN527) की चोरी।
  • तिथि: 29 दिसंबर 2024।

दोनों मामलों में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

अभियुक्तों के पास से बरामदगी

  • ट्रक संख्या UP32FN527।
  • ट्रक संख्या UP32FN8996।
  • फर्जी नंबर प्लेट: CG 07CB 0977।
  • असली नंबर प्लेट: UP32FN8996 और UP32FN527।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से दर्ज है। प्रमुख आरोपियों में प्रमोद सिंह और रामकिशन के खिलाफ मध्य प्रदेश और लखनऊ में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राजदेवराम प्रजापति और उनकी टीम शामिल थी। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read: Lucknow: मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास की घटना का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.