Lucknow: शिकायत की जांच करने पहुंचे दरोगा और सिपाही पर हमला, आरोपियों ने मारपीट के बाद फाड़ी वर्दी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में एक शिकायत की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों पर आरोपियों ने हमला कर दिया। दरोगा और सिपाही की वर्दी फाड़ दी गई, और दरोगा का मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम धनोरा गांव की एक महिला ने पड़ोसियों द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सैदापुर चौकी प्रभारी प्रिंस बालियान और सिपाही भागेश कुमार जांच के लिए पहुंचे थे। वहां पहुंचे आरोपी महावीर ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद महावीर ने अपने परिवार के अन्य सदस्य आदर्श सहित कुछ लोगों को बुला लिया, जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
महावीर और उसका बेटा आदर्श और अन्य लोगों ने सिपाही भागेश कुमार पर हमला कर दिया। जब दरोगा प्रिंस बालियान ने बीच-बचाव की कोशिश की। तो आरोपियों ने दरोगा के साथ भी मारपीट की। इस दौरान दरोगा की वर्दी भी आरोपियों ने फाड़ दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही माल थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरोगा और सिपाही को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। घटना में दरोगा और सिपाही दोनों को चोटें आई हैं।
माल थाना इंस्पेक्टर विनय चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Also Read: UP Weather: प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, पांच की मौत, कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी