Lucknow: गृहकर निर्धारण में अवैध वसूली, कर्मी पर एफआईआर
गृहकर निर्धारण और नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली के मामले में लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) अफसरों ने सख्त एक्शन लिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: गृहकर निर्धारण और नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली के मामले में लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) अफसरों ने सख्त एक्शन लिया है। मामले में कार्यदायी संस्था के एक कर्मी पर एफआईआर दर्ज हुई है। जोन-चार के जोनल अधिकारी अकाश कुमार के आदेश पर कर निरीक्षण मो. इमरान ने गुरुवार को गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। लखनऊ नगर निगम के अफसरों का कहना है कि जिस कर्मी पर एफआईआर दर्ज हुई है उसपर अवैध वसूली के गंभीर आरोप है।
दरअसल, कुछ महीने पहले कार्यदायी संस्था के माध्यम से कुछ कर्मियों को बिल वितरण, अतिक्रमण, चालक व हेल्पर के कार्य के लिए जोन-चार में तैनात किया गया था। जिनमें एक कर्मी आकाश शर्मा भी था जिसे पूर्व में कर निर्धारण व नामांतरण के नाम धन उगाही के आरोपों के चलते हटा दिया गया था। लेकिन बाद में मामला सामने आया कि खरगापुर स्थित एक भवन के कर निर्धारण के नाम पर भवन स्वामी से 12000 रुपए लिए हैं। एक माह व्यतीत होने के पश्चात मांगे जाने पर भवन स्वामी को वापस नहीं किया जा रहा है और न ही कर निर्धारण हेतु किसी प्रकार का आवेदन नगर निगम लखनऊ में प्रस्तुत किया गया।
जोनल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम लखनऊ (Lucknow) में भवन स्वामियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन स्वयं गृहकर निर्धारण किए जाने की सुविधा उपलब्ध है।
चल रही है जांच
आकाश शर्मा द्वारा उपरोक्त सुविधा का अनुचित लाभ उठाकर ऑनलाइन कर निर्धारण करते हुए मूल भवन स्वामी के मोबाइल नंबर दर्ज न करते हुए अपने भाई अर्जुन का मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया जिससे भवन स्वामी को किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हो रही थी। उसके इस कृत की जानकारी मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। उधर, गोमती नगर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Also Read: छत्तीसगढ़ : शराब सिंडिकेट घोटाले में एक और गिरफ्तारी, ईडी ने कसा शिकंजा