लखनऊ : बिना लाइसेंस के कुत्ता पाला तो होगा जब्त, लगेगा तगड़ा जुर्माना
Sandesh Wahak Digital Desk : अगर आपने अपने घर में कुत्ता पाल रखा है और अभी तक नगर निगम से लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो सावधान हो जाएं क्योंकि नगर निगम आगामी 22-24 जून तक बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगा। जुर्माना न देने पर मौके से ही कुत्ता जब्त कर लिया जाएगा।
अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव के आदेश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि अभियान में यह भी देखा जाएगा कि कुत्ता पालने वाले नगर निगम के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
लाइसेंस ना होने की दशा में प्रत्येक कुत्ता मालिक से प्रति कुत्ता 5000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माना न देने की दशा में मौके से ही कुत्ते को जब्त कर लिया जाएगा। जब तक कुत्ता मालिक जुर्माना जमा नहीं करेगा तब तक लाइसेंस शुल्क जमा नहीं होगा। इस अभियान में लाइसेंस ही नहीं बल्कि कुत्ते के वैक्सीनेशन संबंधी कागजात भी देखे जाएंगे।
देशी नस्ल के लिए 200 रुपये लाइसेंस शुल्क निर्धारित
डॉ वर्मा ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा 200 वर्ग मीटर तक के क्षेत्र फल वाले आवास में अधिकतम दो कुत्ते पालने का लाइसेंस दिया जाता है। इसके अलावा विदेशी नस्ल के कुत्तों के लिए 1000 और देशी नस्ल के लिए 200 रुपये लाइसेंस शुल्क निर्धारित किया गया है।
हेल्पलाइन पर करें कुत्ता काटने की शिकायत
राजधानी में बीते कुछ दिनों से कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ी हैं। लगातार नगर निगम में शिकायतें की जा रही हैं। नगर निगम के कैटिल कैचिंग विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9336212853 भी जारी किया गया है। इस पर कोई भी सीधे फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है व कुत्ते के काटने की जानकारी दे सकता है। कुत्ता पालकों से परेशान लोग अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
इस साल बने केवल 1640 लाइसेंस
चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2023 से अभी तक केवल 1640 लाइसेंस ही बने हैं। जबकि कुत्ता पालकों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम की ओर से कुत्ते के लगभग 8000 लाइसेंस जारी किए गए थे।
Also Read : माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने किया सरेंडर, करीब 40 मुकदमे…