Lucknow : शराब के नशे में पति बना हैवान, पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, बेटी को छत से फेंका
Sandesh Wahak Digital Desk : इंदिरानगर बी-ब्लॉक बस्तौली इलाके में शुक्रवार दोपहर आपसी विवाद में टेलर ने पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। चीख पुकार सुनकर मां को बचाने के लिए नाबालिग बेटी पहुंची तो आरोपी ने उसे छत से फेंक दिया। जिससे उसका पैर टूट गया।
दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, रविवार सुबह महिला की मौत हो गई। मामले में गाजीपुर पुलिस पर भी सूचना के बावजूद केस न दर्ज करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। रविवार शाम को आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
बी-ब्लॉक बस्तौली इलाके में टेलर कमल गौतम रहते हैं। उनकी पत्नी कुसुम (48) दूसरे के घरों में काम करती थी। बेटे रिंकू गौतम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर पर मां कुसुम गौतम व बहन 15 वर्षीय गौरी मौजूद थी। किसी बात को लेकर पिता और मां के बीच बहस हो गई। गुस्से में कमल ने रॉड से पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई में कुसुम को गंभीर चोट लगी।
किसी तरह वह भागकर छत पर पहुंची। पीछे पीछे कमल रॉड लेकर छत पर आ गया। गाली देते हुए कुसुम को पीटने लगा। हमले में घायल कुसुम बेहोश हो गई। मां को बचाने के लिए गौरी मदद के लिए छत पर पहुंची तो कुसुम खून से लथपथ पड़ी थी। गौरी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो कमल ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
बेटे की तहरीर पर गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मदद के लिए पहुंचे। घायल मां-बेटी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह कुसुम की मौत हो गई। घटना में गौरी का दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। कुसुम के परिवार में चार बेटे हैं, जो प्राइवेट नौकरी करते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया है। डीसीपी उत्तरी सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि बेटे रिंकू गौतम की तहरीर पर कमल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
शराब के नशे में अक्सर करता था मारपीट
बेटे रिंकू ने बताया कि पिता कमल अक्सर शराब पीकर किसी न किसी बात को लेकर मां से मारपीट करते थे। कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मानने की तैयार नहीं हुए। आए दिन पिता घर पर हंगामा करते थे।