Lucknow: गोमतीनगर पुलिस ने किया एल्युमिनियम तार चोर गिरोह का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए 18 बंडल एल्युमिनियम तार बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक क्रीम रंग की लोडर गाड़ी (UP32UN3593) भी बरामद हुई है।
पुलिस को यह सफलता तब मिली, जब 30 दिसंबर 2023 को गौरव राय नामक व्यक्ति ने थाना गोमतीनगर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। गौरव राय ने बताया कि वे आरडीएसएस योजना के तहत लखनऊ में केबल बदलने का कार्य कर रहे थे। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र विपिनखंड से 8-10 टन केबल चोरी हो गई, जिसकी अनुमानित कीमत 14-15 लाख रुपये थी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना से पकड़े गए अभियुक्त
5 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर गोमतीनगर पुलिस ने सहारा पुल के नीचे चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 18 बंडल एल्युमिनियम तार और क्रीम रंग की लोडर गाड़ी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि लोडर गाड़ी पर नीले रंग से ‘पोर्टर’ लिखा हुआ था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने रात के समय चोरी की योजना बनाई। एक लोडर बुक करने के बाद उन्होंने चालक को झांसा दिया कि अगले दिन बिजली के खंभों पर तार लगाने का काम होगा। इसके बाद तारों के बंडल लोडर में लादकर सहारा ब्रिज के नीचे झाड़ियों में छिपा दिए। चोरी का सामान बेचने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से प्रखर द्विवेदी (22) जो इंदिरानगर के सेक्टर 12 का रहने वाला है। दूसरा बदमाश रोहित शर्मा (24) इंदिरानगर के सेक्टर 21 का रहने वाला है। जो बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। तीसरा बबलू कुमार (25) राजधानी के धरौरा गांव का रहने वाला है। जो पेशे से बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। चौथा आरोपी हर्षित कश्यप (22) निवासी सकरौरा, गोंडा (वर्तमान में इंदिरा नगर लखनऊ) का रहने वाला है। जो पार्ट-टाइम जॉब आरओ एक्वा गार्ड के रूप में काम करता है।
बरामदगी का विवरण
- 18 बंडल एल्युमिनियम तार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये)
- घटना में प्रयुक्त क्रीम रंग की लोडर गाड़ी (UP32UN3593)
गोमतीनगर थाने के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।
Also Read: सिद्धार्थनगर में महाराष्ट्र पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी…