Lucknow : प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, कम्पनी के निदेशक पर केस दर्ज
Lucknow Him City News : लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। हिमसिटी के एक ग्राहक ने उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शक्तिनगर की रहने वाली सुमन तिवारी ने हिमसिटी पार्ट दो रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक रियाज अहमद समेत आठ के खिलाफ चिनहट कोतवाली में प्लाट के नाम पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया।क
क्या है आरोप
सुमन के मुताबिक, निदेशक ने कंचनपुर पुर मटियारी में हिमसिटी पार्ट दो के लिए मैनेजर सतीश के नाम से 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी। वह भूखंड रामतेज, जगदंबा, कल्लू, गंगा, बालक राम के नाम से थी। सुमन के मुताबिक उन्होंने अपने और भाई अनूप के नाम से इसी में प्लाट खरीदा था।
प्लाट का निर्माण कार्य करा रही थीं तभी रामतेज, जगदंबा, कल्लू, गंगा और बालकराम पहुंचे उन्होंने बंद करा दिया। पूछने पर उन्होंने बताया कि सतीश ने जो जमीन खरीदी थी उस पर प्लाटिंग कर बेच दिया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
सुमन के मुताबिक, जमीन के नाम पर रिजाय, सतीश और रामतेज व उनके भाइयों ने मिलकर प्लाट के नाम पर करोड़ों की ठगी की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Read Also : Bijnor: तलाकशुदा पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या, पति ने दिया घटना को अंजाम