Lucknow: मोहनलालगंज में जमीन पर कब्जे का फर्जीवाड़ा, पूर्व कानूनगो समेत 9 पर केस दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी के मोहनलालगंज थाने में किसान शिव बहादुर सिंह की तहरीर पर पूर्व कानूनगो समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। किसान ने इन पर फर्जी वसीयतनामा तैयार कर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी किसान शिव बहादुर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके दादा के भाई मंशा सिंह, जो अविवाहित थे, का वर्ष 1973 में बीमारी के चलते निधन हो गया था। मंशा सिंह के नाम पर खुजौली में काफी बेशकीमती जमीन है। किसान ने आरोप लगाया कि उन्नाव जिले के हसनगंज निवासी दिनेश कुमार सिंह ने फर्जी वसीयतनामा तैयार कर इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
आरोप है कि दिनेश ने वर्ष 1975 में खुद को मंशा सिंह का पोता बताते हुए एक फर्जी वसीयतनामा तैयार कराया। इस वसीयतनामे में उसने अपनी उम्र मात्र तीन वर्ष दिखाई। किसान ने बताया कि दस्तावेजों में भी फर्जी साक्ष्य पेश किए गए। इस धोखाधड़ी में दिनेश के गवाह के रूप में अयोध्या सिंह ने हस्ताक्षर किए। जब पीड़ित को मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने वसीयतनामे की जांच कराई। जांच में पता चला कि दस्तावेज में मंशा सिंह की मृत्यु तिथि 29 जुलाई 1975 अंकित है, जबकि उनका असल निधन 22 अक्टूबर 1973 को हो चुका था।
पीड़ित किसान ने यह भी आरोप लगाया कि दिनेश की इस साजिश में उस समय मोहनलालगंज तहसील में तैनात कानूनगो विजय बहादुर सिंह भी शामिल थे। इनकी मदद से दस्तावेजों में हेरफेर कर फर्जीवाड़ा किया गया।
इन लोगों पर दर्ज हुआ केस
मोहनलालगंज पुलिस ने दिनेश कुमार सिंह, अयोध्या सिंह, पूर्व कानूनगो विजय बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश कुमार, घनश्याम यादव, गोविंद, राजकुमार रावत और चंद्रशेखर यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Also Read: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का 14 दिसंबर तक हो सकता है विस्तार, PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे फडणवीस