लखनऊ : धोखाधड़ी मामले में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ की मलिहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत को पुलिस ने रियल एस्टेट कंपनी के साथ धोखाधड़ी और करोड़ों की रकम हड़पने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. 2012 से 2017 तक विधायक रहे इंदल रावत को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि रियल एस्टेट कंपनी से जिस जमीन का सौदा किया वह जमीन इंदल रावत के नाम थी नहीं, इसके बाद भी इंदल ने सौदा किया था. बीते 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही इंदल समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

बता दें कि लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने 5 महीने की जांच के बाद सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत को गिरफ्तार किया है. बीते 21 फरवरी 2024 को गोमती नगर थाने में श्री राज इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेश पांडे की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

राज इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड ने निर्माण कार्य के लिए जब आवास विकास संपर्क किया तो पता चला इंदल रावत की दी गई जमीन 1991 में ही आशियाना सहकारी विकास समिति के नाम पर दर्ज है. यह जमीन इंदल रावत के नाम पर दर्ज ही नहीं थी.

राज इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश पांडे ने इस मामले में बीते फरवरी 2024 को एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस को संबंधित दस्तावेज दिए. 5 महीने तक पुलिस ने इसकी जांच की और अब जांच के बाद इंदल रावत को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read : UP Politics: सीएम योगी की बैठक में फिर नहीं पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल की मुलाकात से बढ़ी सियासत

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.