Lucknow : फूड सेफ़्टी डिपार्टमेंट का छापा, चायपत्ती में मिला लोहे का चूरा, दूध में भी मिलावट

Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ में फूड सेफ़्टी एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर शहर के होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी, टी स्टॉल, जनरल स्टोर आदि पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एक टी स्टॉल से चाय की पत्तियों में लोहे का चूरा मिला. इतना ही नहीं एक फास्ट फूड सेंटर पर चटनी में रंग का इस्तेमाल किया जा रहा था. वहीं, एक रेडीमेड सॉस भी खराब पाई गई. बाजारों में मिलने वाली लस्सी का दूध तक विशुद्ध पाया गया.

Government job in fssai check how to apply | Government Jobs: Food Safety  Department में निकलीं Jobs Vacancies,जानिए कैसे करें अप्लाई | Hindi News,  Zee Salaam जॉब्स

उदयगंज स्थित एक मिठाई की दुकान का जब निरीक्षण किया गया तो बूंदी के लड्डू में अशुद्ध रंग मिलाए गए थे, ताकि लड्डू को बढ़िया कलर दिया जा सके. इन सभी दुकानदारों को एफएसडीए की टीम ने चेतावनी देते हुए जागरूक भी किया. साथ ही अशुद्ध माल को जप्त कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह के भीतर एफएसडीएनए की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके 125 से भी ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए, जिसमें लगभग 30 सैंपल फेल साबित हुए. मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त बीपी सिंह ने बताया कि लस्सी की दुकान में इस्तेमाल किए जाने वाला दूध विशुद्ध पाया गया.

एक भोजनालय की दुकान में बनने वाली सब्जी, दाल विशुद्ध पाई गई. वहीं, एक जनरल स्टोर का हल्दी, बेसन, धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला भी खराब मिला. उदयगंज में लगने वाले एक पूड़ी भंडार में वहां की दही, चटनी, सब्जी सब के सब मानकों के विपरीत पाए गए.

होटल में रखे जाने वाली सॉस भी सही नहीं थी. बेकरी के दुकान से केक और जूस की गुणवत्ता तक सही नहीं मिली. होटल और बाजार में बिकने वाले पनीर की क्वालिटी खराब मिली.

 

Also Read : योगी सरकार का 12 हजार 909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, रोजगार लिए 49.80 करोड़ रुपये दिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.